जौनपुर:पूर्वांचल विश्व विद्यालय के धरनारत कर्मचारियों की मांगे हुई पूरी,धरना हुआ समाप्त

जौनपुर: कुलपति महोदया ने कर्मचरियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता हेतु 12 बजे बुलाया जहां कर्मचारियों और कुलपति के बीच सार्थक वार्ता हुई। कुलपति महोदया से कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम जी सिह, रामजस मिश्रा, केशव यादव, के बीच हुई वार्ता के बाद संतोषजनक आश्वासन के बाद आज कुलपति धरनास्थल पर आई तथा धरना समाप्त हो गया।बता दें कि कर्मचरियों का धरना उनकी चार मांगों को लेकर 3 जून से चल रहा था।श्रेणीवार वरिष्ठता सूची,विनियमित कर्मचारियों को रिक्त पद पर समाहित करना,कर्मचारियों को आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उनके पाल्यो को नियुक्ति प्रदान करना,और सभी श्रेणी के रिक्त पदों पर वरिष्ठतम क्रम से समायोजित,प्रोन्नति प्रदान करना,ये सभी चार मांगे कुलपति द्वारा मान ली गई है जो जुलाई तक पूरी कर दी जाएगी । कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी डॉ दिलगीर हसन ने बताया कि मांगे पूरी हो जाने पर सभी कर्मचारी धरनास्थल से अपने कामों पर सुचारू रूप से चले गए।