पीलीभीत: तहसील पूरनपुर के ग्राम पंचायत बैल्हा से जहा एक वर्ष से प्रधान अमरीक सिंह कार्यकाल पूरा होने के बाद भी श्मशान घाट का कार्य अधूरा । सैकड़ो ग्रामीण अर्थी लेकर श्मशान घाट जाते है तो 31-05-2022 को इंद्र सिंह पुत्र माला सिंह को श्मशान घाट लेकर पहुंचे तो झाड़ी घास फूस देखते ही
संगत ने विरोध कर उच्च अधिकारियो को साफ सफाई व अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने गुहार लगायी संगत की तरफ से सुरजीत सिंह, लखमीर सिंह गुरजंट सिंह जंगीर सिंह रमेश सिंह गुरमीत सिंह परमजीत सिंह सज्जन सिंह मंगत सिह हरबंश सिह बलजिदर सिह राज सिंह आदि संगत ने विरोध कर अधूरा कार्य को पूर्ण करवानेकी मांग की है आपको बतादे कि
यह कार्य कागजी कार्रवाई मे पूरा दिखाकर सरकार के रूपय निकाले जा चुका है । लेकिन कैसा है आप तस्वीरो मे देख सकते है
उच्च अधिकारियो से कयी बार फोन से वार्ता भी की गई है लेकिन सभी आला अधिकारी ने इसमे कोई संज्ञान नही लिया देखना है कि अब इसमे सरकार के रूपय का कार्य अधूरा को पूर्ण करवाते है या कोई नया मोड़ लाते है
ग्रामीणो का अरोप है बीते दो साल पूर्व टिन शेड का पैसा निकाल कर खंभे खड़े करके जो तस्वीर मे दिखा दिया गया है जिस समय ग्राम प्रधान मनजिदर कौर के समय से काम अधूरा है
पूर्व मे तहसीलय अधिकारी को सूचना दी गई है लेकिन सभी आला अधिकारी सूध लेने पहुंचे है केंद्र व राज्य सरकारे नेपाल सीमा वरती क्षेत्र मे चयनित कर रही है बाडर एरिया डेवलपमेंट के तहत लेकिन प्रशासन पानी फेरता नजर आ रहा है
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा