बरेली/शीशगढ़ _ शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव सहोड़ा निवासी दो ग्रामीणो ने हल्का लेखपाल पर जमीन बचाने के नाम पर दो लाख रुपए रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है!आरोप है कि रुपए देने से इंकार करने पर लेखपाल ने घर में पांच घण्टे बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर 20 हजार रुपए छीन कर मोबाइल भी तोड़ दिया!
पीड़ित ग्रामीण दिनेश कुमार पुत्र विद्या राम ने वताया कि कल उनके फोन पर हल्का लेखपाल वैभव सक्सेना ने फोन कर उन्हें व गाँव के राधेश्याम पुत्र मिढ़ई लाल को अपने घर बरेली बुलाया! घर पहुंचने पर लेखपाल ने दोनों ग्रामीणो से कहा कि यदि अपनी जमीन बचाना चाहते हो एक एक लाख रुपए दो!आरोप है कि रुपए देने से इंकार करने पर लेखपाल ने दोनों को घर में बंधक बना कर बेरहमी से मारपीट कर बीस हजार रुपए छीन लिए साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया! और कहीं शिकायत करने पर लेखपाल वैभव सक्सेना ने दोनों ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी, इस मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीणो ने थाना शीशगढ़ पुलिस से की है!
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ