पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा माँ आदि गंगा गोमती की अविरल धारा के पुरनौद्वार एवं स्वच्छ कराने हेतु संचालित मनरेगा महाअभियान के तहत आज 25वें दिन पद यात्रा कर कराये जा रहे कार्यों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माँ गोमती नदी में मार्ग स्थल ग्राम पंचायत शाहबाजपुर से होते हुए गोपालपुर पुल तक भ्रमण कर जायजा लिया गया। पदयात्रा के दौरान उन्होंने नदी के मुख्य धारा में साफ सफाई के उपरांत कुछ स्थलों पर घास के अवशेष पाये जाने पर गोपालपुर के प्रधान को मनरेगा मजदूर लगा कर बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी की मुख्यधारा में कुछ स्थलों पर बॉर्डर लगाकर धारा की प्रवाह में तेजी लाई जाए तथा जगह जगह ऊपर दिखाई दे रही सिल्ट की और सफाई करना सुनिश्चित किया जाए। पदयात्रा के दौरान ग्राम गोपालपुर में कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों को जिलाधिकारी द्वारा जलपान कराते हुए मां गोमती की सेवा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। गोपालपुर पुल पर बनाए जा रहे घाट के कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि सुंदर घाट तैयार किया जाए इसके उपरांत सभी घाटों पर प्रतिदिन मां गोमती की आरती एक साथ संपन्न की जाएगी। इसके साथ ही साथ पुल के नीचे बोल्डर लगाकर धारा प्रवाह को बढ़ाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि गोमती में उग रही काई की साफ सफाई भी कराई जाये। पदयात्रा के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान से गांव की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मनरेगा जॉबकार्ड धारकों के अधिक से अधिक मजदूर कार्य पर लगाने के कडे़ निर्देश दिए गये। इसके साथ ही साथ ही जहां जहां गोमती नदी की चौड़ाई कम हैं वहां पर चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिये गये। डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि आगे की ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए और मानसून आने से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किया जाय, यदि आवश्यकता हो तो मजदूरों की संख्या बढ़ा ली जाय उन्होंने कहा कि मॉ गोमती की अविरल धारा हेतु जो संकल्प लिया गया उसे समय से पूर्ण कराया जायेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा