पीलीभीत – अटल सभागर मे सम्पन्न हुआ कवि सम्मेलन,मुख्य अतिथि का किया गया सम्मान

ब्लाक परिसर के अटल सभागार में रविवार को सायंकाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ बिलसंडा थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम में बिलसंडा स्थित गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं कवि कृष्ण कुमार मिश्र चंचल ,को कार्यक्रम अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उन्होंने वायु का विपर्यय युवा को मानते हुए कहा कि हे तरुण मत घबरा तू, तुझको जीवन पथ पर बढ़ते जाना है |कवि सम्मेलन में जनपद पीलीभीत की तहसील बीसलपुर निवासी युवा कवि व विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के संस्थापक दिलीप कुमार पाठक सरस ने अपनी ओजस्वी कविता पढ़ते हुए कहा कि फूलों से मैं कहकर आया, नयना थोड़े गीले कर|
नागफनी से कह दो जाकर, काँटे और नुकीले कर||
काँटे ही काँटे हैं पथ में, कुछ बातें हैं काँटे की |
काँटे से निकलेगा काँटा, अनुभव तनिक कँटीले कर ||कौशल कुमार पांडे आस जी ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि भारत माता है हम सबकी,हम इसकी सन्तान।
हिन्दी भाषा हिन्दू जनता, है इसकी पहचान || राजेश मिश्रा प्रयास ने अपने स्वर को गुंजायमान करते हुए कहा कि छोटी छोटी बातों में तिल को ताड़ नही लिखा करते |
हम मलबे के ढ़ेरों को कभी पहाड़ नही लिखा करते।। बाबूराम शर्मा ने अपनी कविता से गुदगुदाते हुए कहा कि टाप लैस पोशाक पहनकर मैडम करतीं हल्ला, साहब बने पुछल्ला, बकरा से मिमियाय रहे |राजू भारती, आलोक सैनी ने अपने अंदाज में कुछ यूँ कहा कि दो कौडी़ में बिके कलन्दर देखेंगे।
नाच डुगडुगी वाला बन्दर देखेंगे।
मै तो हूँ अदना सा लेखक लिख जाऊँगा।
राजनीति के बड़े धुरन्धर देखेंगे।राजेश शर्मा ने अपनी कविता में बृद्धों के सम्मान की बात की | अपने स्वर का समां बाँधने वाले अन्य कवियों में रंजीत राजा , राम सेवक शुक्ला, प्रशान्त मिश्रा इंस्पेक्टर अचल कुमार आदि प्रमुख थे | दर्जन भर साहित्यकार लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपनी अपनी कविता सुना कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर विवश कर दिया ।कवियों के बीच उपस्थित थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने कवियों की भांति अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन का कोई भरोसा नहीं सभी लोग मिल जुल कर रहें ,उन्होंने कहा हम तो कवि ही थे लेकिन कोतवाल बन गए कवि सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रोहित अहलावत जिला सह प्रमुख राजू राठौर उपस्थित रहे कार्यक्रम का नेतृत्व बिलसंडा नगर इकाई के नगर मंत्री सर्वेश कुमार नगर अध्यक्ष विमलेश सिन्हा विवेक मिश्रा नगर सह मंत्री कुणाल प्रजापति नगर सह मंत्री नजर कला मंच से प्रमुख सतनाम सिंह नगर सेवा कार्य प्रमुख अमन अग्निहोत्री आंदोलन प्रमुख प्रवीण कुमार का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा| सरस्वती वंदना राजेश मिश्रा प्रयास जी ने व कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार बाबूराम शर्मा ने किया |