पीलीभीत पूरनपुर।ब्लॉक सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानों को हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
सोमवार को ब्लॉक सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में प्रधानों के साथ पंचायतों में होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक समापन के बाद समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार को ज्ञापन दिया।जिसमें ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यो के लिए द्वितीय वर्ष 2022-23 की टेंडर प्रक्रिया न होने की समस्या पर चर्चा की गई।ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का भुगतान एमबी प्रक्रिया पूर्ण होने के एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित होने की मांग की गई। जिससे प्रधानों को फार्मा के भुगतान में परेशानी न हो। ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी कार्य के लिए उपयोग में आने वाली मिट्टी पर छूट होने की बात कही गई।जिससे ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता व विकास कार्य को गति तेज हो सके।अन्य ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की गई।उसके बाद इन समस्याओं का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार को सौंपा गया।जिसमें मांगों को शीघ्र ही पूरा कराए जाने की मांग की है।इस दौरान अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, प्रधान संगठन के कलीनगर तहसील अध्यक्ष अर्जुन मंडल प्रधान रामजीवन सरकार , प्रधान शंकर चंद्र राय, प्रधान अजय वैद्य , प्रधान लालाराम कुशवाहा, प्रधान राजेश मौर्य, प्रधान विनोद कुमार गौतम, प्रधान मनजीत सिंह, प्रधान अजुम प्रधान मुन्नी बेगम, जीत सिंह,शमशेर आलम,श्याम प्यारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।