पीलीभीत-तहसील कलीनगर क्षेत्र के अलग अलग गांवो में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जन कल्याण सुरक्षा संघ के तत्वाधान में उदगम स्थल खन्नौत नदी बेलाताल एवं जमुनियां साधन सहकारी समिति नवनिर्मित गोदाम बिटौनिया सपहा में हरी संकरी वाटिका के अंतर्गत बरगद, पीपल व पाकड़ के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया उसके बाद जमुनियां साधन सहकारी समिति के प्रांगण में जन कल्याण सुरक्षा संघ के नेतृत्व में संगोष्ठी के कार्यक्रम में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष राम सनेही वर्मा संचालक विद्याराम सरोज क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र वर्मा, आरपीआई जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह ग्राम प्रधान आसपुर चंद्र प्रकाश ने विचार व्यक्त किये संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जन कल्याण सुरक्षा संघ ब्रहमपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि आज हमारा वातावरण अत्यधिक मात्रा में प्रदूषित हो चुका है जिस को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक है संख्या में विभिन्न प्रकार के वृक्षों को लगाना पड़ेगा तथा उसको संरक्षित करना पड़ेगा बड़ी मात्रा में वृक्षों का कटान हो रहा है जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है हम सभी को अपने परिवार के उत्सवों पर जैसे जन्म दिवस, विवाह दिवस इत्यादि पर्वों पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि हमारी पीढ़ी सुरक्षित रह सकें, कार्यक्रम में सामाजिक वानिकी वन दरोगा अजमेर सिंह यादव वाचर कंधई लाल राजपूत साधन सहकारी समिति अध्यक्ष रामसनेही वर्मा ग्राम पंचायत खासपुर ग्राम प्रधान सुंदरलाल, ग्राम प्रधान जमुनिया ख़ास रामचंद्र लाल पासवान ग्राम प्रधान आसपुर चंद्र पाल वर्मा सरदार जगदीश सिंह जनकल्याण सुरक्षा संघ युवा टीम के पदाधिकारी रजत शर्मा दीपक कुमार वर्मा आदेश कुमार वर्मा अखिलेश कश्यप अजीत शर्मा मनोज पासवान सत्यवीर शर्मा रमेश कुमार राठौर अजय पाल मुकेश यादव जगदीश चंद्र रामकृष्ण गेंदालाल सहित दर्जनों युवा व ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रेम राज वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का जन कल्याण सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।