बरेली: भुता के 50 गांव के परिवारों व् धर्मगुरुओं को वर्ल्ड विजन इंडिया ने परिवार मे एकता,अखंडता,प्रेम और सौहार्द रखने के उद्देश से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया।
जिसमे बताया गया की परिवार मे किस तरह से प्रेम,किस तरह से रिश्तो मे निखार,किस तरह से एकता,किस तरह से माफ करने की भावना जन्मेगी,किस तरह से परिवार मे किसी भी अच्छे कार्य की सराहना की तारीफ की जाए यह सब दो दिवसीय मे परिवारों और धर्मगुरुओ को बखूबी सिखाया,धर्मगुरुओ को विशेष तौर से बताया गया कि किस तरह से वह पास लोगो को समझाएं, किस तरह से परिवार के हित मे निर्णय लें
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग माता पिता के सम्मान और आदर के लिए आयोजित किया गया।
वर्ल्ड विजन इंडिया ने सभी को अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता को ठीक से बनाए रखने के लिए सलाह दी
इस मौके पर वर्ल्ड विजन इंडिया के सभी सदस्य मौजूद रहे