पीलीभीत : ग्राम पंचायत खरौसा भूडा सरैन्दा विकासखण्ड मरौरी के उचित दर विक्रत राजकुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित है। ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि उचित दर विक्रेता ग्राम प्रधान के पद निर्वाचित होने के उपरान्त भी दोहरा लाभ ले रहे है। तद्परान्त उक्त दो दुकानों का अनुबन्ध पत्र जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त निरस्त किया गया। तदोपरान्त महोदय के निर्देश के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायतों के प्रधानाध्यापकों मौखिक निर्देश दिये गये। इस प्रकार उक्त दोनो विक्रेताओं द्वारा दोहरा लाभ लिया गया है। जो कि शासन की मंशा तथा नैसर्गिक न्याय के सिद्वान्त के विपरीत है। उक्त दोनों उचित दर विक्रेता के प्रधान पद पर निर्वाचित हो जाने की सूचना न देने का दोषी माना गया है तथा उनका स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा राजकुमार निरस्त उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत खरौसा के विरूद्व रू0 73986.00 एवं धर्मवीर निरस्त उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत भूडा सरैन्द विकास खण्ड मरौरी के विरूद्व रू0 83870.00 की वसूली करने की अनुमति प्रदान की गई है।