पीलीभीत : महिपाल गंगवार पुत्र बालजीत गंगवार समाजसेवी पूर्व संचालक, किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर ग्राम पंचायत बढै़रा विकासखण्ड बरखेडा के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई गई। जांच के दौरान मौके पर सातों विन्दुओं का अभिलेखीय परीक्षण किया गया, जिसमें 03 पशु शैड अधोमानक पाये जाने के लिए तत्कालीन तकनीकी सहायक श्री राधे श्याम शर्मा एवं 02 पशु शैडों को व्यक्तिगत रूप से उपयोग करने हेतु लाभार्थियों के गलत चयन के लिए ग्राम प्रधान देवपाल तथा सचिव रामप्रकाश उत्तरदायी है। इस प्रकार चकमार्ग निर्माण पर परिलक्षित वसूली हेतु ग्राम प्रधान देवपाल, सचिव, तकनीकी सहायक उत्तरदायी है। उक्त तीनों ग्राम प्रधान देवपाल से रू0 99113.00, सचिव से रू0 99113.00 व तकनीकी सहायक 99113.00 की धनराशि वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये।