पीलीभीत शासन स्तर से बाल विकास विभाग के लाभार्थियों गर्भवती एवं धात्री महिलों में शीघ्र स्तनपान और केवल स्तनपान के प्रति जागरूक करने के लिए एक ऑनलाईन डिजिटल पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। डिजिटल आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित लाभार्थी एनआईसी पीलीभीत में उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व में दिये गये लिंक के माध्यम से प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्रियां व केन्द्र के पंजीकृत लाभार्थियों ने भी ऑनलाईन पाठशाला से जुड़कर स्तनपान सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे निर्देशन में प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित लिंक का विभिन्न माध्यमों से तथा समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही कराया गया, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी भी पाठशाला से डिजिटली जुड़ कर जानकारी का लाभ ले सकें। प्रशासन के प्रयासों के फलस्वरूप आयोजित ऑन लाईन पाठशाला में जिले भर से सैकड़ों लाभार्थियों सहित बाल विकास विभाग की ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पाठशाला में ऑनलाईन प्रतिभाग किया। शासन स्तर से आयोजित इस पाठशाला में जानकारी और परामर्श देने वाले विशेषज्ञों में डा0 सलमान, डा0 अन्जू, डा0 विनोद और नोडल अधिकारी शिराज अहमद मौजूद रहे, जिन्होंनें शीघ्र स्तनपान और केवल स्तनपान के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही प्रदेश भर से ऑनलाईन जुड़े लाभार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए लाभार्थियों के शंसय का निस्तारण भी किया गया।
पाठशाला में शीघ्र स्तनपान और केवल स्तनपान के सम्बन्ध में सिजेरियन के बाद धात्री द्वारा नवजात को जन्म के तुरन्त बाद मां का दूध पिलाने, छः माह तक बच्चे को केवल मॉ का दूध देने, छः माह तक बच्चे को किसी भी प्रकार के गाय, भैंस या ऊपरी दूध और ऊपरी आहार से बचाने, छः माह तक बच्चों को मां के दूध से होने वाले फायदों और दूध न देने पर मॉ और बच्चे सेहत पर पड़ने वाले दूष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों को छः माह के बाद दिये जाने वाले प्रथम आहार और ऊपरी आहार के बारे में बताया गया। पोषण पाठशाला में डा0 सलमान बच्चे को किस प्रकार गोद में लेकर माता द्वारा दुग्धपान कराना इसकी विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से माताओं को दुग्धपान का सही तरीका भी बताया।
जिला स्तर पर एनआईसी में आयोजित पोषण पाठशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुमार सहित सीडीपीओ मरौरी रूचि शर्मा, सीडीपीओ शहर राधा यादव, सीडीपीओ ललौरीखेड़ा अनीता चौधरी, सीडीपीओ विष्णु भगवान पाण्डेय टीएसयू से जिला विशेषज्ञ ममता मौर्य मौजूद रहीं, इनके अतिरिक्त एनआईसी में शहर वार्ड 26 की मेघा एवं पूजा धात्री महिला लाभार्थी भी मौजूद रहीं।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा