पीलीभीत : मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने हेतु विकास खंड मरौरी में विभिन्न फर्मों से आवेदन आमंत्रित ।

पीलीभीत : सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सामग्री मनरेगा साइट पर विकासखण्ड मरौरी में पंजीकृत फर्मो से निर्माण सामग्री की आपूर्ति की दरें निर्धारित यिके जाने हेतु निविदा/कुटेशन आमंत्रित की गई है। निविदा/कुटेशन प्रपत्र दिनांक 31.05.2022 की अपरान्ह 2ः00 बजे तक विकासखण्ड मरौरी कार्यलय से विक्रय किये जायेगें। निविदा/कुटेशन सीलबन्द बाक्स में डाले जाने की तिथि दिनांक 01.06.2022 को अपरान्ह 2ः00 बजे तक है एवं निविदा/कुटेशन खोलले की तिथि दिनांक 01.06.2022 को सायं 4ः00 बजे विकासखण्ड मुख्यालय पर निर्धारित की जाती है, एस0ओ0आर0 के अनुसार सामग्री की दरों का विवरण ईंट प्रथम श्रेणी (प्रति 1000 ईंट) रू0 5800/-, ईंट खडन्जा प्रति 1000 ईंट रू0 5400/-, ब्रिक (अध्धा/बेट्स)(प्रति घन मी0) रू0 1150/-, ब्रिक ब्लास्ट 40 एम0एम0 (प्रति घन मी0) रू0 1170/-, सीमेंट प्रति 50 कि0ग्रा0 बैग रू0 300/-, 80एम0एम0 पेवर ब्लॉक 30 एम0पी0ए0 रबर मैलरेड (प्रति नग) रू0 22/-, फाईन सैण्ड (प्रति घन मी0) रू0 810, कोर्स सैण्ड (प्रति घन मी0) रू0 1430/-ढुलाई अतिरिक्त, पाइप, स्टोन ग्रिट, साईन बार्ड, हयूम पाइप साहित आदि की निविदा/कुटेशन की शर्ते किसी भी कार्य में कार्यालय में देखी/समझी जा सकती है।