पीलीभीत : मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रजापति समाज के उत्थान हेतु माटीकलाप बोर्ड का गठन किया जा चुका है, जिसके अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत निम्न 03 योजनायें संचालित की जा रही हैंः- मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत कुम्भकार/प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगरों को माटीकला उद्योग की स्थापन हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की सुविधा है, जिसके अन्तर्गत टर्मलोन (पूॅजीगत) ऋण पर 25 प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) का प्राविधान है। माटीकला कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत माटीकला उत्पादों की आधुनिक तकनीकी जानकारी हेतु विभागीय प्रशिक्षण केन्द्रों के द्वारा 15 दिवसीय कौशाल सुधार प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे भविष्य में लाभार्थी अपना रोजगार स्थापित कर सके। निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना अन्तर्गत कुम्भकार/प्रजापति समाज के कमजोर व्यक्तियों को जो परम्परागत कारीगर हों, निःशुल्क इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराये जाते हैं। उपरोक्त तीनों योजनाओं हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु खण्ड विकास स्तर से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों से अपेक्षा की गई है। अपने अपने विकास खण्ड स्तर से प्रचार प्रसार कराकर उक्त योजनाओं के अधिक से अधिक आवेदन पत्र (जिनकी आयु 18 से 55 के बीच एवं साक्षर हांे) के आवेदन पत्र दिनांक 29.05.2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पीलीभीत में जमा करायें, जिससे नियमानुसार चयन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा सके।