जौनपुर: मदरसा अबरे रहमत में संपन्न हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा जौनपुर-मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा संचालित मदरसा अबरे रहमत ग्राम व पोस्ट मझगवां कला में आयोजित परीक्षा केंद्र पर सेकेंडरी,सीनियर सेकेंडरी, कामिल,फाजिल की परीक्षा नकल को विहीन सकुशल दोनों पालियों में संपन्न हुईI मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा केंद्र मदरसा अबरे रहमत ग्राम व पोस्ट मझगवां कला जौनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था परीक्षा दिनांक-14/05/22 से दिनांक 23/05/22 तक दोनों पालियों में संपन्न हुई जिसमें कुल 232 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 184 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और 48 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे परीक्षा सेकेण्ड्री(हाई स्कूल) सीनियर सेकेण्ड्री (इण्टर मीडिएट),कामिल (बीए प्रथम, द्वितीय,तृतीय वर्ष)फाजिल(एमए)के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक हश्मत अली, सह0 केंद्र व्यवस्थापक मोईनुद्दीन,अ0फुजैल,रनिंग गार्ड जमाल अहमद व मोहम्मद ताहिर एवं स्टैटीक मजिस्ट्रेट शशांक कुमार सिंह की देख-रेख में मदरसा बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई गई इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला का औचक निरीक्षण किया।