पीलीभीत : जिला प्रभारी महादेव व जिला प्रोग्राम मैनेजर सुमित ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फ्री एंबुलेंस सेवा मे महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया बता दें कि नवाबगंज क्षेत्र के गाँव निरंदा पुर के हरीश कुमार की पत्नी बिंदु कुमारी को 15:00 पर प्रसव पीड़ा हुई तो उसी गांव की आशा कमला देवी ने 108 पर 15:35 पर कॉल किया तभी स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पर तैनात 108 एंबुलेंस के एमटी यशपाल सिंह श्रीवास्तव पायलट कन्हैया लाल बिना समय गंवाए हुए हरीश कुमार के घर एंबुलेंस लेकर पहुँच गए और हरीश कुमार की पत्नी बिंदु कुमारी को स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जा रहे थे तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ गई एमटी एस पाल सिंह श्रीवास्तव ने गाड़ी को साइड में खड़ी करा कर आशा की मदद से सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया उसके बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया जहां पर स्टाफ नर्स नीरू ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया अब वह दोनों ठीक हैं ।