फर्रुखाबाद: इंटर यूनिट ग्रुप शूटिंग कंपटीशन कैंप सीएटीसी-31के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स ने किया शस्त्र चलाने का अभ्यास

फर्रुखाबाद : 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में 114 टीए इन्फेंट्री बटालियन आरआरसी फतेहगढ़ में इण्टर यूनिट ग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन, सी ए टी सी- 31 के तीसरे दिन कैडेट्स ने टारगेट पर निशाना लगाने का अभ्यास किया।
दिनांक 28 मई से शुरू हुए इंटर युनिट ग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन के तीसरे दिन तक 7 ग्रुप हेडक्वार्टर कानपुर, मेरठ , बरेली,बनारस ए, बनारस बी,आगरा,ग़ाज़ियाबाद ग्रुप हेड क्वार्टर के 70 एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग करके निशानेबाजी का अभ्यास किया । प्रशिक्षण में 10 राउंड लेयिंग पोजीशन, 10 राउंड नीलिंग पोजीशन तथा 10 राउंड स्टैंडिंग पोजीशन तथा तीन तीन चेक राउंड हेतु फायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह अवसर प्रत्येक ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स को दिया जाएगा । प्रशिक्षण 23 मई तक चलेगा। दिनांक 24 मई से 27 मई तक इंटर ग्रुप शूटिंग कंपटीशन चलेगा । 27 मई को प्राइज डिसटीब्यूशन होगा । कैंप में प्रशिक्षण देने की विशेष भूमिका सूबेदार मेजर हरकेश सिंह सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार कमलेश निभा रहे है जबकि कैंप की देखरेख तथा व्यवस्था बी एच एम महेंद्र सिंह ,तथा पी आई स्टाफ कर रहे हैं। कैंप में अनुशासन बनाए रखने तथा सही से प्रशिक्षण की देख रेख हेतु एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा अवधेश प्रभु खोजी को डिटेल किया गया है । कैम्प में सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र,मनोज कुमार,अबधेश त्रिवेदी,इंद्रेश,तथा प्रमोद कुमार मौजूद रहे।