फर्रुखाबाद :शमसाबाद सप्ताह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल को शमशाबाद थाना पुलिस ने हरदोई से गिरफ्तार किया। उधर मां-बाप की मौजूदगी में किशोरी ने प्रेमी के प्रति आस्था जताते हुए कहा बो सिर्फ प्रेमी के साथ जाना चाहती है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी का एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो गली मोहल्ले के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जब चर्चाओं की कहानी प्रेमी युगल के घर तक पहुंची तो दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे के मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया। कहावत है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता। एक न एक दिन किसी न किसी तरह से सामने आ ही जाता है। वही हुआ जितनी दूरियां बढ़ी उतना ही प्यार और गहरा हुआ। ऐसे में जब सामाजिक बंधन आड़े आने लगा तो दोनों ने भागकर नई दुनिया बसाने का निर्णय लिया। इसी निर्णय के तहत एक सप्ताह पूर्व प्रेमी युगल समाज की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गए। मामले की शिकायत पीडि़त किशोरी के पिता द्वारा युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शमशाबाद थाना पुलिस से की गई थी। शिकायत के बाद हरकत में आई शमसाबाद थाना पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई। पुलिस का निशाना सटीक स्थान पर लगा। हरदोई में दोनों के होने की सूचना दी गयी। सूचना के बाद सक्रिय हुई शमसाबाद पुलिस ने हरदोई में छापा मारा, जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को शमशाबाद थाने लाया गया। किशोरी के परिजनों को भी बुलाया गया था। जब किशोरी से माँ बाप के घर जाने की बात कही तो किशोरी ने मां बाप के पवित्र रिश्ते को ठुकराते हुए कहा वह सिर्फ प्रेमी के साथ जाना चाहती है। प्रेमी के अलावा उसका कोई नहीं। प्रेमी के सिवाय किसी को जानती ही नहीं है। बेटी के मुंह से इस तरह के शब्द सुनकर मां-बाप की आंखों से आंसू छलक आए और बोले जिस बेटी को बड़े लाड़ प्यार के साथ पाला पोसा, पढ़ाया लिखाया, उस बेटी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। फिलहाल प्रेम दिवानी बेटी को माँ बाप द्वारा समझाने बुझाने का दौर जारी था। वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया किशोरी को माँ बाप द्वारा समझाया गया देखना है। बेटी का रुझान आखिऱ किधर जाता है। लड़की अभी नाबालिग है, इसलिए पुलिस प्रेमी के साथ तो भेज ही नहीं सकती