पीलीभीत :जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादकों को बिक्री करने में सभी दुकानदार करें पूर्ण सहयोग।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यरत ब्लॉक मिशन प्रबन्धकों व दुकानदारों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि अपने जनपद के महिला स्वयं सहायता समूहों के बने उत्पादकों को अपनी दुकानों से बिक्री करें, जिससे जनपद की महिलाओं को सशक्त होने में सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की सामाग्री बिक्री से उनको प्रोत्साहन मिलेगा और समूह आर्थिक रूप से सशक्त भी होगें। इस कार्य में सभी लोगों सहयोग करें, यदि उत्पादकों में कोई कमी होगी तो उसमें भी सुधार की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के समूहों द्वारा मोमबत्ती, अगरबत्ती, गौ निर्मित विभिन्न सामाग्री, शहद, सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जाते हैं। इन सभी उत्पाद हेतु बीएमएम के माध्यम से आप तक पहुंचाया जायेगा और आप सभी अपनी अपनी दुकानों से प्राथमिकता के आधार इस सामाग्री को बिक्री करने में बढ़ावा दें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी बीएमएम के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद के विभिन्न समूहों द्वारा निर्मित किये जा रहे 51 प्रकार के उत्पादकों को बाजार में बिक्री करने की व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक करते हुये कहा कि जनपद के विकास विकास प्रेरण समूह द्वारा निर्मित जलकुम्भी की सामाग्री व पहचान प्रेरणा ग्राम संगठन द्वारा निर्मित सेनेटरी पेड की बिक्री अमेजन के माध्यम से प्रारम्भ की गई है आगे अन्य समूहों की सामाग्री को विशेष मिशन के रूप में लेते हुये अमेजन पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा कि यदि दो समूहों की सामाग्री ऑनलाइन हो चुकी है तो अन्य समूहों को जोडने में कोई कठिनाई नही होनी चाहिए, जो भी प्रक्रिया है उसे तत्काल पूर्ण कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे जनपद के बने उत्पादकों को आसपास के जनपद ही नही बल्कि पूरे देश की बाजारों तक पहुचाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजन निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।