पीलीभीत :किसान सम्मान निधि से लाभान्वित अधिक से अधिक किसानों के बनाये जाये किसान क्रेडिट कार्ड-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड एवं ग्रामों में भूसे की व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध समस्त किसान सहायकों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि से लाभान्वित प्रत्येक किसान का क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु आवेदन बैंक भरकर जमा कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने इस सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि को कडे निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक दिन सभी किसान सहायकों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। जिन किसान सहायकों की प्रगति कम होगी उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी किसान सहायकों से किसानों से सम्बन्धित रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें किसानों का समस्त विवरण अंकित करने के निर्देश दिये गये थे, उन रजिस्टरों की जिला कृषि अधिकारी जांच कर अपडेट करा लें और जो किसान सहायक इस कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनके विरूद्व कार्यवाही की जाये। उन्होंने समस्त किसानों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांवों का भ्रमण कर और किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ साथ बडे किसानों से समन्वय स्थापित कर गौशालाओं हेतु भूसादान करने हेतु प्रेरित करें और जो किसान सहायक अच्छा कार्य करेगें उनको सम्मानित भी किया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, किसान सहायक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।