फर्रुखाबाद: यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में 114 टीए बटालियन आरआरसी फतेहगढ़ में इण्टर यूनिट ग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन, सी ए टी सी- 31 का शुभारंभ वुधवार को प्रातः9 बजे से किया गया । इसमें आगरा,अलीगढ़,प्रयागराज,मेरठ,बनारस ए, बनारस बी,लखनऊ,कानपुर,गाज़ियाबाद,गोरखपुर,बरेली कुल 11 ग्रुप हेडक्वार्टर के एन सी सी कैडेट प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ग्रुप हेडक्वार्टर से 5 गर्ल्स कैडेट तथा 5 बॉयज कैडेट कुल 10 कैडेट सम्मिलित हो सकेंगे।इसप्रकार इस शूटिंग कैम्प में कुल 130 एन सी सी गर्ल्स तथा बॉयज कैडेट प्रतिभाग करेंगे।वुधवार को सुबह से ही बिभिन्न हेडक्वार्टर से प्रतिभाग करने बाले एन सी सी कैडेट आने लगे।जिनका पी आई स्टाफ द्वारा डॉक्यूमेंटेशन पूरा करते हुए उन्हें प्रवेश दिया गया ।इस कैम्प में लगभग 60 गर्ल्स कैडेट तथा 70 बॉयज कैडेट सम्मिलित होंगे। जिनके ठहरने की व्यवस्था सूबेदार मेजर हरकेश सिंह द्वारा 12 यू पी बटालियन के सभी पी आई स्टाफ के सहयोग से कराई गई। कैम्प दिनांक 18 मई से 27 मई तक चलेगा।सभी गर्ल्स कैडेट तथा बॉयज कैडेट की लिविंग एरिया अलग अलग रखी गयी। इन 10 दिनों के कैम्प में सभी कैडेट बारी बारी से शूटिंग का अभ्यास करेंगे।20 विजेता कैडेट्स को दिनांक 28 मई से 6 जून तक शूटिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद इन सभी कैडेट्स को इण्टर डायरेक्टरेट शूटिंग चैम्पियनशिप ( आई डी एस सी कैंप) कैम्प चंडीगढ़ भेजा जाएगा। इस 10 दिन के कैम्प में लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर (कैम्प मीडिया मैनेजर) तथा लेफ्टि०अवधेश प्रभु खोजी कैडेट के साथ रहकर अनुशासन तथा एकता का पाठ पढ़ाएंगे जबकि शूटिंग कराने का जिम्मा सूबेदार राजवीर सिंह,सूबेदार कमलेश,सूबेदार मुकेश, भूपेंद्र को सौंपा गया है।इस कैम्प का ओपनिंग एड्रेस कल दिनांक 19 मई को कैम्प कमांडेन्ट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा प्रातः 8 बजे किया जाएगा।कैम्प के पहले दिन सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र,जोगेंद्र सिंह,मनोज कुमार ,इंद्रेश ,अवधेश त्रिवेदी ,प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।