पूरनपुर/पीलीभीत: बिद्युत तार आपस में टकराव होने से आग लग रही है

पूरनपुर। मई के महीने में तपती तेज धूप गर्मी और गर्मी में बढ़ती बिद्युत की समस्या ओवर लोड के चलते चाहे देहात हो या नगर में चाहे कहीं बिद्युत तार आपस में टकराव होने से आग लग रही है तो कहीं ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में आग लग रही है। लेकिन बिद्युत विभाग है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही ट्रांसफार्मर से लगी आग से ट्रांसफार्मर की केबिलें जलकर नंगी हो गई है और जमीन में छू रही हैं। लगातार उन्हीं केबिलों पर करंट दौड़ रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि एक बिजली कर्मचारी पंकज कालोनी के नजदीक महेन्द्रा बैंकट हाल के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बिजली कर्मचारी जमीन से मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। करंट दौड़ते तार जमीन को छू रहे हैं जिससे आए दिन पशु घूमते फिरते चिपक कर दम तोड़ देते हैं। नगर में दर्जनों ट्रांसफार्मर लगे हैं जो रोड डिबाईडर के बीच रास्ते पर रखे हैं और उनके तार नंगे जमीन छू रहे हैं। रास्ते किनारे जमीन में फैले से करंट आते जाते किसी भी राहगीर को लग सकता है। लेकिन बिद्युत विभाग आखें बंदकर बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा