पीलीभीत: मजमा व राजघाट के बाद खकरा पुल के किनारे विकसित किया जायेगा पार्क-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज खकरा पुल के सौन्दर्यीकरण व नदी के किनारे के घाट को पार्क के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को खकरा पुल का जीर्णोद्वार कराने के साथ साथ पुल पर लाईटिंग का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हांेने पुल के पास नदी में फैली गन्दगी की साफ सफाई कराने और वहां के घाट को पार्क के रूप में विकसित सम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि अच्छी लाईटिंग की व्यवस्था की जाये और मजमा व राजघाट की तरह पाथवे, बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे पार्क विकसित होने से शाम व सुबह के समय शुद्व वातावरण में घूमने व एकान्त में बैठने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे किनारे वृक्षारोपण के साथ साथ फूल व अन्य पौधे लगाये जाये जिससे अच्छा वातावरण विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे फैली गन्दगी से वातावरण व जल दोनों दूषित हो रहे है। जल को दूषित होने से बचाने हेतु नगर पालिका द्वारा विकसित की फाइटोरेडीमेशन तकनीकी का भी मौके पर जायजा लिया गया। इस तकनीकी के द्वारा शहर से आने वाले गन्दी पानी से कचरा एवं मलवा नदी में जाने से रोका सकेगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को शहर के अन्य नालों पर भी तकनीकी विकसित करने हेतुू निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी अवगत कराया गया कि एनजीटी द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में उक्त तकनीकी का प्रयोग किया गया है और आगे अन्य नालों पर बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अधिशासी अधिकारी, सफाई नायक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।