कासगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

कासगज-कोतवाली कासगंज क्षेत्र के किलौनी रोड रेलवे फाटक के निकट गंगा स्नान को जा रहे एक युवक को चार हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी। वहीं गोली लगने से युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायल की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को इलाज के लिए अलीगढ रेफर किया है।

आपको बता दे कि घायल युवक का नाम राजेश उर्फ राजू है राजेश कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अशोक नगर का रहने वाला है जो मेडिकल की दुकान चलाता है घायल राजेश के मुताविक वो अपनी मोटरसाइकिल से गंगा स्नान करने जा रहा था तभी किलौनी रेलवे फाटक के निकट तीन नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति ने राजेश को घेर लिया ओर उसके साथ मारपीट करके फिर उसे गोली मार दी वही गोली राजेश के सीधे हाथ के अगूंठे मैं लगी जिससे राजेश घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जंहा उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है वही घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और टीम के द्वारा मौके पर साक्ष्य जुटाए जा रहे है वही पुलिस मामले में नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।