पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पी एम स्वनिधि एवं पर्यावरण समिति की बैठक में प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्यजीव प्रभाग पीलीभीत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, कन्सट्रक्शन डिमोलेशन वेस्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। इस दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा एमआरएफ सेंटर के कार्याें में तेजी लाई जाये और जिन नगर पालिकाओं वेस्ट को सेगरिगेट करने की मशीन नहीं प्राप्त की है वह मशीन खरीद लें। उन्होंने समस्त अधिाशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु दिये गये निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि खाली भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा पॉलीथीन व इलैक्ट्रानिक वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन लाभार्थियों को योजना लाभ दिया गया है उनके खातों को सक्रिय करते उनका ऑनलाइन भुगतान कराया जाये। पीओ डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि कि बैंक स्तर पर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करा लिया गया है। लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोडने के साथ डिजीटल भुगतान की कार्यवाही हेतु जोडा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा पीओ डूडा को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना लाभ प्रदान किया जाये।
इस दौरान पीओ डूडा, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।