पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अमृत सरोवरों के विकास से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 76 अमृत सरोवरों को विकसित किया जाना है, यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में ऐसे 40 सरोवरों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है, जिस पर कब्जा है पैमाइश करते हुये तत्काल कब्जा हटवाये और सरोवरो का जीर्णोद्वार करते हुये सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाये। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कि 20 ऐसे सरोवरों है जिस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराये। उन्होंने कहा कि कैच द रैन के अन्तर्गत पहले से 200 तालाबों का जिसमें 55 नये और 145 तालाबों का जीर्णोद्वार कराया जाना है, उनको सम्मिलित करते हुये कार्य प्राथमिकता के आधर पर कराया जाये। इसके साथ ही साथ यदि कोई सरोवर जो धार्मिक महत्व का है उसको भी सम्मिलित करते हुये विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के अन्तर्गत मनरेगा के तहत कार्य कराते हुये सौन्दर्यीकरण के साथ वहां बैठने एवं लाईट की व्यवस्था भी सम्भव हो तो सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की कि स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।