पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 221आवासों का निर्माण कार्य समय व्यतीत होने के उपरांत भी अपूर्ण होने के कारण परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार का स्पष्टीकरण जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त आवास 15 मई तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता जल निगम के द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में 6589 कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना था परंतु समय व्यतीत होने के उपरांत भी मात्र 96 कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं जिसके कारण जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए निर्देशित किया गया है कि आगामी 15 मई तक समस्त कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ-साथ आधीशासी अभियंता जल निगम को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के साथ-साथ विभागों कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराया जाएगा।
मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 पैरामीटर के कार्यों को पूर्ण करते हुए फील्डिंग पोर्टल पर किया जाना था। उक्त मानकों को विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला राज पंचायत अधिकारी को संयुक्त रूप से पूर्ण कराते हुए फीडिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना था। योजना में प्रगति संतोषजनक होने के कारण जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त दोनों अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।