पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की समिति समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नई उद्योग इकाईयां स्थापित करने हेतु पूर्व में आंवटित भूखण्डों को निरास्तिकरण के साथ साथ एसएसबी से कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जो भूखण्ड आंवटित किये गये उसके अतिरिक्त अन्य सभी भूखण्डों से एसएसबी से मुक्त करा दिया जायेगा। उसके उपरान्त नई औद्योगिक इकाई हेतु इच्छुक लोगों को आंवटित किया जायेगा।
शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आईटीआई प्रशिक्षु को अप्रेटिंस हेतु प्रत्येक औद्योगिक इकाई को दो छात्रों को प्रवेश के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों का औद्योगिक ईकाईयों द्वारा अनुपालन न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि 100 दिन कार्ययोजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष तीनगुना आवेदन प्राप्त करते हुये ऋण वितरण हेतु बैंको को प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये। निवेश पोर्टल पर लम्बित समस्त प्रकरणों को ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
व्यापारिक बन्धु से समीक्षा के दौरान विगत बैठक में बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा के दौरान अवशेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक करते हुये अभिहित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि दूध में मिलावट की रोकथाम हेतु अन्य कार्यवाहियों में तेजी लाई जाये। उन्होंने धार्मिक स्थल जहां प्रसाद तैयार कर वितरित किया जाता है उनको बीएचओजी योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कराकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ साथ ईट राइट स्कूल कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों का पंजीकरण कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये अगले माह तक अधिक से अधिक विद्यालयों को पंजीकृत कराने हेतु अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा मान अधिनियम के अन्तर्गत लम्बित वादों को यथाशीघ्र निस्तारण करने हेतु अपर जिलाधिकारी वि./रा. को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अभिहित अधिकारी, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।