इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ एवं सी.ई.ई. द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन इवेंट्स ऑब्जर्वेशन एनवायरमेंट डे 12 मार्च से 21 मार्च 2022 के मध्य मनाया गया , जिसमें कक्षा 5 से 8 व 9 से 12 के समूहों में पोस्टर प्रतियोगिता , कविता प्रतियोगिता करवाई गई थी । इस प्रतियोगिता में 200 एंट्री प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 74 बच्चे सफल घोषित हुए । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण व वाइल्ड लाइफ के बारे में जागरूक एवं संरक्षण करना था । खुशी की बात है कि आपके अपने विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग विकास खण्ड घिरोर के कक्षा 7 के छात्र अवनीश कुमार की स्वरचित कविता # तितली रानी # का चयन हुआ व कक्षा वर्ग 5 से 8 में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । आगरा मंडल में 3 विद्यालय चयनित प्रदेश स्तर पर 74 विद्यालय के प्रतिभागी सफल हुए है ।
मैनपुरी जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग के साथ साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर विकास खण्ड मैनपुरी के कक्षा 8 की छात्रा कु .वंशिका ने पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
अवनीश को प्रदेश की इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ एवं सी.ई.ई. द्वारा प्रमाण पत्र व द्वितीय प्राइज कोरियर सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा
प्रधानाध्यापक शीलेश कुमार , शिखा शर्मा व महेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ अध्यनरत बच्चों ने अवनीश को बधाई दी ।