प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, एवं अपर मुख्य सचिव,एम0एस0एम0ई0तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग,उ0प्र0शासन द्वारा गत वर्ष की भांति दिनांक 21-04-2022 को प्रदेश के समस्त नोडल राजकीय आई0टी0आई0 में वृहद अप्रेन्टिस मेला आयोजित कराने के लिये गये निर्णय के क्रम में आज दिनांक 21-04-2022 को नोडल राजकीय आई0टी0आई0 मो0 देशनगर, पीलीभीत में आई0टी0आई0 जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं निर्यात विभाग,कौशल विकास के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेन्टिस मेला लगाया गया। मेला में 35 कम्पनियों का बुलाया जिसमें 25 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेला में 756 आई0टी0आई0 उर्त्तीण एवं कौशल विकास विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुये । इनमें से प्रशिक्षिु प्रशिक्षण के लिये 73 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेला का शुभारम्भ माननीय विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नन्द एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिहं, तथा जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा मेला का फीता काटकर किया गया। जन प्रतिनिधियों द्वारा सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के वाद अपने कौशल को निखार कर बेहतर रोजगार पाने हेतु अप्रेन्टिस जैसे आवश्यक प्रशिक्षण की महत्वता के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी अप्रेन्टिस पर ध्यान दें न कि कितना वेतन मिलेंगा। अन्त में अतिथियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियो 05 को सोतिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर अनिल वर्मा,-नोडल प्रधानाचार्य, नरेन्द्र यादव-जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, सुनील त्रिपाठी,-उपायुक्त उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, प्रियंका वर्मा-श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मेला का नेतृत्व किया गया, मंच संचालन श्री हरिओम चौधरी द्वारा किया गया। मेला में राजकीय आई0टी0आई0 पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा एवं वालाजी/आदेश निजी आई0टी0आई0 के कर्मचारियों का उत्साह पूर्ण सहयोग रहा।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा