फर्रुखाबाद:सांसद व विधायक ने किया स्वास्थ्य मेला और खुशहाल परिवार दिवस का शुभारम्भ



फर्रुखाबाद: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य मेले के साथ ही खुशहाल परिवार दिवस का भी आयोजन किया गया । सांसद मुकेश राजपूत और कमालगंज के विधायक नागेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले और खुशहाल परिवार दिवस का शुभारम्भ किया | इस मौके पर नगला दाउद की छह माह की गर्भवती साहिमा, रहनुमा की गोदभराई और अमानाबाद के छह माह के लवी और प्रियल का अन्नप्राशन किया | इसके साथ ही संयुक्त निदेशक डॉ. सरोजबाला ने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया | जनपद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन ब्लाक स्तर पर 23 अप्रैल तक होगा |
इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज के समय की मांग है कि अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दिया जाये जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ समाज और भविष्य का निर्माण कर सकेंगे |
विधायक ने कहा कि सरकार आपके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है, इसलिए राज्य स्तर पर प्रत्येक ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ ही दवा भी दी जा रही है |
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है | अगर हम स्वस्थ रहेंगे तभी अपने कार्य को सही ढंग से कर सकेंगे |
सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन के अलावा खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया| इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन से हमें क्या लाभ हैं, इसके बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन दिए गए |
जिला परिवार नियोजन लाजिस्टिक प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस हर माह की 21 तारीख को मनाया जाता है यह दिवस इस वित्तीय वर्ष का पहला दिवस है | इस दौरान सीएचसी कमालगंज में 9 महिलाओं को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगाया गया , 15 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया , 4 कापरटी ,67 ओसीपी , 22 ईसीपिल और 122 कंडोम का वितरण किया गया |
विनोद ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में आयोजित खुशहाल परिवार दिवस में आठ महिला नसबंदी, एक पुरुष नसबंदी, 239 प्रसव पश्चात कापर टी, 460 कापर टी, 278 गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 1734 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और 143 शगुन किट का वितरण किया गया |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि आज लगे स्वास्थ्य मेले में 1166 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनको दवा दी गई |
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग वर्मा, डीपीएम कंचन बाला, सीडीपीओ विमलेश चौधरी, बीडीओ आलोक आर्य, बीपीएम ज्योति बीसीपीएम हिर्देश सहित अन्य लोग मौजूद रहे |