फर्रुखाबाद:छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों की जानकारी देते यातायात निरीक्षक बनने खान ,साथ में एआरटीओ व प्रधानाचार्य

फर्रुखाबाद : शासन तथा एनसीसी निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल रोमिल शर्मा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स के साथ सड़क सुरक्षा अभियान रैली का आयोजन किया गया ।
रैली का शुभारंभ डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराया गया । प्रातः 8:00 बजे से म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के छात्रों तथा एनसीसी कैडेट ने रैली का आरंभ, बैनर तथा तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए किया। रैली कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहगढ़ से होते हुए फतेहगढ़ चौराहा तथा कोतवाली फतेहगढ़ तक गयी। रैली का समापन म्यूनिसपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में हुआ । सभी छात्र तथा एनसीसी कैडेट्स ने राहगीरों को शराब पीकर वाहन न चलाने, सड़क पर हमेशा बाएं चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने,के लिए जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, सावधानी हटी दुर्घटना घटी ,के नारे लगाते हुए पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाया । जगह जगह पर जो राहगीर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे उनको भी एएनओ लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा यातायात निरीक्षक बन्ने खां द्वारा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के निर्देश दिए गए । साथ ही जो हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे थे, उनका उत्साह वर्धन किया। जागरूकता रैली में सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । रैली संपन्न होने के उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को अतिथि के रूप में बुलाया गया था जिसमें एआरटीओ , वी एन चौधरी ने सभी एनसीसी केडेट तथा छात्रों को यातायात के सभी नियमो को टी एस आई बन्ने खान द्वारा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने ,शराब पीकर वाहन न चलाने का सुझाव दिया।साथ ही प्रधानाचार्य ले०गिरिजाशंकर द्वारा सभी एनसीसी कैडेट तथा छात्रों को बालिग होने से पहले वाहन न चलाने , रोड पर चलते समय हमेशा बाएं चले ,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ वी एन चौधरी द्वारा सभी छात्रों को यातायात के नियमों को विस्तार से बताया गया । उनके द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय ओवरटेक हमेशा दाएं से करें, रोड पर चलते समय खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित करें।कार्यक्रम के अंत मे उनके द्वारा यातायात की सभी को शपथ दिलाई गयी। रैली के प्रारंभ से अंत तक भरा यूपी बटालियन फतेहगढ़ से आए सूबेदार कमलेश त्रिपाठी तथा सी एच एम महेंद्र सिंह ने रैली को सफल बनाने हेतु सहयोग किया । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी,अजय सक्सेना, रामपाल सिंह अरविंद कुमार ,निशित सक्सेना आदि मौजूद रहे।