गंगा कटरी स्थित सरकारी भूमि के कब्जेदारों को गेहूं की फसल कटवाने के आरोप में एसडीएम कायमगंज ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उसे रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच तहसीलदार को दी गई है।
कायमगंज क्षेत्र के गांव बेहटा निहाल स्थित गंगा कटरी की करीब 40 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दो भाइयों ने गेहूं की फसल बोई थी। 13 अप्रैल को कंपाइन मशीन से कब्जेदार भाइयों ने फसल कटवा ली। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार से जांच कराई तो मामला खुलकर सामने आ गया। क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर कुमार पाठक ने अवैध कब्जा करने के संबंध में न तो खुद कोई कार्रवाई की और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट पर एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने लेखपाल सुधीर कुमार पाठक को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया है। तहसीलदार को जांच सौंपी है।
सवांददाता: धर्मबीर शाक्य