पूरनपुर तहसील से करीब 18 किलोमीटर दूर गांव सिंहपुर व खाड़ेपुर के मध्य बाबा त्रेतानाथ मंदिर का प्राचीन स्थल है। इस स्थल पर मांगी गई मुराद बाबा त्रेतानाथ पूरी करते है। इसी वजह से यहां पर हर समय कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है।
गांव सिंहपुर के बुजुर्ग कुंदनसिंह ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग की स्थापना त्रेतायुग में स्वयं हुई थी। तभी से यहां मंदिर पर लोगों द्वारा मांगी गई मुराद पूरी होती है। मंदिर पर श्रावण माह में हर सोमवार को मेला लगता है।
मंदिर पर समय-समय पर मुंडन संस्कार, अखण्डपाठ आदि धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। इसके अलावा मई व जून माह में अखंड पाठ व भंडारे का आयोजन विशेष रुप से होते है। मंदिर पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन हुआ। समारोह में विधायक बाबूराम पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू, अचल मोहन पांडे, अचलेंद्र मिश्रा, वेदपाल सिंह, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, विश्वनाथसिंह कुशवाहा, कुंदनसिंह, राधाकृष्ण कुशवाहा, जगदीपसिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, दिनेश यादव, विनोद सिंह, विमलेश राठौर, प्रदीप राठौर, रामचन्द्र सिंह, शिवसागर लाल, माधोराम, भूपसिंह आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा