फर्रुखाबाद: मेरिट के आधार पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में होंगे प्रवेश

फर्रुखाबाद : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद (आवासीय संस्था) में 16 अप्रैल से कक्षा छह से 11 तक के छात्रों की प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी। मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। 16 से 27 अप्रैल तक अभिभावक विद्यालय से मुफ्त आवेदन पत्र ले सकते हैं। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद (आवासीय संस्था) में 16 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति व विमुक्त जाति के बच्चे के लिए 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के बच्चे के लिए 15 आरक्षण रखा गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 85 व शहरी क्षेत्र के 15 फीसद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। 29 अप्रैल को परीक्षण के बाद प्राप्त आवेदकों की सूची प्रकाशित होगी। दो मई को प्रवेश पत्र वितरण किए जाएंगे। पांच मई को प्रवेश परीक्षा होगी और आठ मई को उत्तीर्ण छात्रों की सूची का प्रकाशन व प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

सवांददाता:धर्मबीर शाक्य