फर्रुखाबाद : श्री राम जन्मोत्सव- निकाली गई शोभायात्रा


फर्रुखाबाद नगर में प्राचीन एवं अर्वाचीन श्री राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर महाकाल मंदिर मितूकूचा मंदिर बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर एवं देवी मंदिरों में देवी पूजन कन्या पूजन के पश्चात श्री राम जन्मोत्सव शुभ अभिजीत मुहूर्त में धूम धाम के साथ मनाया गया वैदिक मंत्रों के साथ पंचामृत पवित्र नदियों एवं सप्त सागर के पवित्र जल से अभिषेक भव्य एवं दिव्य श्रृंगार भजन पूजन आरती के साथ संपन्न हुआ विभिन्न मंदिरों में भजन-कीर्तन लोकगीत बधाइयां प्रस्तुत की गई इस अवसर पर श्री राम विविध कला केंद्र द्वारा श्री राम जन्मोत्सव रेलवे रोड बीएस मेनशन में श्री राम जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा विद्वान पंडित शांति स्वरूप, पंडित विजय दुबे मटर लाल, पंडित श्रवण कुमार शुक्ला, पंडित अशोक मिश्रा ने वेद मंत्रों स्वास्तिक वचन के साथ श्री राम जी का पवित्र जल पंचामृत के साथ अभिषेक किया सत्यम दीक्षित ने तुलसी कृत श्रीरामचरितमानस से श्री राम जी की प्रस्तुति के साथ शुभ एवं अभिजीत मुहूर्त में श्री राम जन्म उत्सव पर प्राकट्प रूप में प्रस्तुति की
जोगी लगन ग्रह विधि सकल भय अनुकूल !!
चल एवं अचल हर्षित जुत जन्म-जन्म सुख मोर !!
भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के साथ भगवान श्री राम की आरती उतारी भव्य एवं दिव्य श्रृंगार के दर्शन की मुख्य यजमान अशोक वर्मा सापत्नी के साथ विधिवत पूजन किया लोगों ने लोकगीत भजन कीर्तन बधाइयां गायी
जन्मे राम रघुराई अवधपुरी बाजे
बधाई
लाला जन्म सुन आई कौशल्या माई दे दे बधाई
दोपहर शुभ अब जीत मुहूर्त दिन के 12:00 बजते ही घरों में मंदिरों में घंटा घड़ियाल शंखनाद के साथ जय श्री राम जय श्री राम का उद्घोष के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया