फर्रुखाबाद : 10 हजार या इससे अधिक के बकायेदारों के घरों की बिजली कट सकती है। इनके कनेक्शन काटने का आदेश शासन से आने पर अधिकारियों ने अभियान शुरू कर दिया है। शुरुआत में कुछ उपभोक्ताओं के ही कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे उन्हें देखकर अन्य बकायेदार भुगतान कर दें।
विद्युत वितरण मंडल फर्रुखाबाद के तहत शहरी खंड में 66,031, ग्रामीण खंड में 1.20 लाख और कायमगंज खंड में 86,500 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 10,779, ग्रामीण खंड क्षेत्र में 51 हजार और कायमगंज खंड क्षेत्र में 14,120 उपभोक्ता 10 हजार या इससे अधिक के बकायेदार हैं। इनमें कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जिन पर 50 हजार, एक लाख और दो लाख रुपये बकाया है।
इन उपभोक्ताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान राहत मिल गई थी, लेकिन अब अधिकारियों ने इनसे वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिले के तीनों खंड के कुल दो लाख 72 हजार 531 उपभोक्ताओं में से 75 हजार 899 पर 10 हजार से अधिक का बकाया है। इन बकायेदारों के घरों की कभी भी बिजली कट सकती है।
सवांददाता: धर्मबीर शाक्य