फर्रुखाबाद: कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को सोमवार को अधिकारियों ने परखा | इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन जिले की सीएचसी बरौन, मोहम्दाबाद, कमालगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, कायमगंज, राजेपुर और मेजर कौशलेन्द्र सिंह में किया गया |
इस दौरान संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तो डॉ उत्तम सिंह ने मोहम्दाबाद, डॉ उमेश चन्द्र ने सीएचसी कमालगंज, डॉ मलिक आलमगीर ने कायमगंज, डॉ प्रभात वर्मा ने राजेपुर, डॉ सर्वेश यादव ने बरौन, डॉ दीपक कटारिया ने मेजर कौशलेन्द्र सिंह में कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया | उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |
डॉ सरोज बाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार हैं| इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |
डॉ सरोज बाला ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर तीसरी लहर आती है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे लहर आने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित कोविड लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है | सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है | मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा गया ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है |
मॉक ड्रिल के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता, पीकू बार्ड के नोडल डॉ विवेक सक्सेना, सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव, बरौन के डॉ लोकेश शर्मा, कमालगंज के डॉ मान सिंह, राजेपुर के डॉ प्रमित, कायमगंज के डॉ शिवप्रकाश, और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |