प्रयागराज :पुलिस कर्मियों को एक साथ किया गया निलम्बित

प्रयागराज – बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कतिपय पुलिस कर्मी 30 दिवस या उससे अधिक समय से ग़ैर हाज़िर हो गए हैं। यही नहीं, उन्होंने पुलिस विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी थी।

अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए के इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोरतम विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इन निलंबित 17 पुलिस कर्मियों में 03 दारोग़ा, 04 मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं।

संदेश साफ़ है कि अनुशासनहीनता, अपराधियों से साठ-गाँठ, जनता से अभद्रता, भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे कोई भी हो।
निलंबित पुलिस कर्मियों की सूची
1, उ0नि0 ना0पु0 उज्वल राय थाना कर्नलगंज प्रयागराज
2, उ0नि0 ना0पु0 गिरिजेश मिश्रा थाना पुलिस लाइंस प्रयागराज
3, उ 0 नि 0 यातायात गौतम मुनि प्रसाद यातायात पुलिस लाइन्स प्रयागराज
4, मु0 आरक्षी ना0पु0 दूधनाथ यादव उ0पी0 112 प्रयागराज
5, आरक्षी ना0पु0 प्रांजुल पांडे थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज
6, मु0 आरक्षी ना0पु0 पुलिस लाइन्स प्रयागराज
7, मु0 आरक्षी ना0पु0 धर्मेंद्र सिंह पुलिस लाइन्स प्रयागराज
8, मु0 आरक्षी ना0पु0 गोपालचंद राय पुलिस लाइन्स प्रयागराज
9, आरक्षी ना0पु0 जगदीश पुलिस लाइन्स प्रयागराज
10, आरक्षी ना0पु0 रविशंकर सिंह पुलिस लाइन्स प्रयागराज
11, आरक्षी ना0पु0 धर्मेंद्र कुमार पुलिस लाइन्स प्रयागराज
12, आरक्षी ना0पु0 भानू प्रताप पुलिस लाइन्स प्रयागराज
13, आरक्षी ना0पु0 दिनेशचंद पुलिस लाइन्स प्रयागराज
14, आरक्षी ना0पु0 आशुतोष कुमार पुलिस लाइन्स प्रयागराज
15, महिला आरक्षी बंदना सिसोदिया पुलिस लाइन्स प्रयागराज
16, महिला आरक्षी सबिता बर्मा पुलिस लाइन्स प्रयागराज
17, महिला आरक्षी मन्शू बरनवाल पुलिस लाइन्स प्रयागराज
सभी उपरोक्त बिना किसी बिभागीय सूचना दिये अनुशासन हीनता करते हुए महीनों से अनुपस्थित चल रहे थे जिन्हें अनुशासनहीनता मे निलंबित कर उनके खिलाफ बिभागीय कानूनी कार्यवाही की जा रही है और सांथ ही सांथ यह भी अवगत कराया गया है कि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा जान बूझकर की गई लापरवाही व अनुशासन हीनता तथा अपराधियों से साँठ गांठ और जनता के सांथ किया गया अभद्र व्यवहार , भ्रष्टाचार, मनमाना रवैया बर्दाश्त नही किया जायेगा l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

2 Thoughts to “प्रयागराज :पुलिस कर्मियों को एक साथ किया गया निलम्बित”

  1. Umashankar Kushwaha

    Good news

    1. Umashankar Kushwaha

      Good news

Comments are closed.