विधानसभा चुनाव :फर्रुखाबाद में किसकी किसकी जमानत जब्त हुई

विधानसभा चुनाव के दौरान जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के अलावा काफी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थे। हालांकि मुकाबला आमने सामने का हो जाने के चलते रनर और विनर के अलावा किसी की जमानत तक नहीं बची।

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के अलाव निर्दलीय प्रत्याशियों सहित सात से लेकर 13 तक प्रत्याशी मैदान में मौजूद थे। इसके बावजूद चारों सीटों पर मुकाबला सीधे भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधनों के बीच सिमट गया। इसके चलते चारों क्षेत्रों में केवल विजेता और उपविजेता के अलावा सारे उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा सके। जिले में चुनाव मैदान में मौजूद कुल 42 में से मात्र आठ उम्मीदवारों की ही जमानत बची। शेष सभी 34 प्रत्याशी अपनी जमानत गंवा बैठे। जमानत बचाने को कुल वैध मतों के छठे भाग से अधिक वोट पाना आवश्यक था।

विधानसभा क्षेत्र – कुल पड़े मत – जमानत बचाने को न्यूनतम वोट

भोजपुर – 196,322 – 32720

कायमगंज – 239,273 – 39879

अमृतपुर – 185,208 – 30868

सदर – 206,520 – 34420

Report : Dharmveer Shakya