बहराइच: पिकअप वाहन बना उड़न खटोला हुआ दुर्घटनाग्रस्त

मिहींपुरवा/ बहराइच : खबर जिला बहराइच के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत बहराइच लखीमपुर हाईवे की है जहां नैनिया मंडी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया बचाव की बात यह रही की इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है सूत्रों के अनुसार पिकअप वाहन का एक्सल टूट जाने और ओवर स्पीड के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई जिसमें बैठे चालक समेत दो लोग बाल बाल बच गए
आयदिन इस हाईवे पर वाहन चालकों के ओवर स्पीड कारण नए दुर्घटना का जन्म होता है और कितने लोग इस की बलि चढ़ जाते हैं लेकिन वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं लेते हैं क्योंकि हर एक ड्राइवर नशे में लिप्त होता है। और आए दिन एक ना एक को मौत के नींद भुलाने में लगा रहता है। लखीमपुर से बहराइच नेशनल हाईवे पर रोज एक न एक दुर्घटनाग्रस्त होता रहता है अगर एक माह का आंकड़ा निकाला जाए तो 50 से 60 लोगों की मौत और पैरो से विकलांग हो जाते है कितने लोगों का घर का वारिस चिराग़ उजड़ जाता है। फिर भी प्रशासन इस पर अमल नहीं किया करते है।जबकि हाईवे के किनारे वन होने के कारण गति सीमा 30 रखी गई है लेकिन ज्यादातर गाड़ियां 60 के नीचे नहीं चलती जिसके कारण आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है कहीं ना कहीं प्रशासन की भी जिम्मेवारी बनती है की इस पर ध्यान दिया जाए और दुर्घटनाओं को रोका जाए देखने की बात यह है वाहन चालको को यह दुर्घटना किसी प्रकार की सीख देती है या ऐसे ही ओवर स्पीडिंग करके नए दुर्घटनाओं को आयाम देते रहेंगे और लोगों की बलि चढ़ाते रहेंगे