फर्रुखाबाद: जिले में पिछले छह दिनों से कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं निकला यह कहीं न कहीं आमजनमानस की जागरूकता और टीकाकरण का ही परिणाम है जो जिला अब कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर है लेकिन हमें अभी और अधिक सतर्कता की जरुरत है होली का त्यौहार आने वाला है इस दौरान अधिक सतर्क रहें मास्क का प्रयोग करंन दो गज दूरी बनाये रखें और अपने हाथों को साबुन से धोते रहें यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का
सीएमओ ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं
सीएमओ ने कहा कि जिले में 543 लोगों की आरटीपीसीआर से तो 571 लोगों की एंटीजन से जाँच की गई जिसमें से आज 1 लोग कोरोना से ग्रसित निकले इस समय जनपद में कुल 15 केस एक्टिव हैं जिसमें से 2 लोग होम आइसोलेशन में तो 1 लोग अन्य जनपद के अस्पताल में, 8 लोग एल 3 में भर्ती हैं| 4 लोग अंडर ट्रेसिंग चल रहे हैं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य 13,65,733 है। इनमें से 15.17,576 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है व 11,30,472 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं।
डॉ. वर्मा ने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 1,32,220 किशोर किशोरियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 1,72,104 किशोर किशोरियों के टीका लग चुका है| वहीँ 21,925 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है |