मैनपुरी :रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रक्षिक्षण प्रारंभ

सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बेटियों को ससम्मान जीवन यापन एवं अपनी आत्मरक्षा हेतु सभी परिषदीय विद्यालयों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को तीन से चार विद्यालय आवंटित किए गए है । आवंटित विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों कंपोजिट विद्यालयों के बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराया जा रहा है ।
पवन कुमार द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग विकास खण्ड घिरोर में बेटियों को आत्मरक्षा हेतु टाई कमांडो के तहत सिंगल पंच , डबल पंचिंग सिखाई जा रही है ।
जिसके तहत उपस्थित बेटियो द्वारा मनोयोग से रुचिपूर्ण ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।
जिससे बच्चियों में आत्मविश्वास की वृद्धि हो रही है ।
सभी विद्यालयों में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाना है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना ।
जिससे समाज मे होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आएगी व बेटियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।
प्रशिक्षक पवन कुमार को प्रशिक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीलेश कुमार व शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।