आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग में भारतीय भौतिक वैज्ञानिक , नोबल पुरस्कार प्राप्त डॉ सी. वी. रमन को याद करते हुए संक्षिप्त जीवन परिचय व उनके द्वारा की गई खोज से बच्चों को अवगत कराया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीलेश कुमार ने डॉ सी वी रमन के चित्र पर माल्यार्पण व सभी छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित किए ।
विज्ञान शिक्षिका शिखा शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को आठ समूह में बांटकर वर्ष 2022 की विज्ञान थीम सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौधोगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यनरत बच्चों द्वारा उनके अनुसार विज्ञान मॉडल्स बनाने के लिए कहा गया । अध्यनरत बच्चों ने निष्प्रयोज्य व अन्य सामग्री से विज्ञान के कार्यकारी मॉडल बनाये व उनका प्रस्तुतीकरण विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों के समक्ष किया ।
निरीक्षण के दौरान शीलेश कुमार ने छात्र छात्राओं से उनके बनाये गए मॉडल पर प्रश्न किये व निर्माण विधि और उससे लाभ को जानकारी ली ।
निरीक्षण के बाद प्रधानाध्यापक ने सभी के सहयोग से समूह डॉ सी वी रमन को प्रथम , समूह सतेंद्र बोष साहब को द्वितीय व समूह विक्रम साराभाई साहब को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कक्षा 8 के चांदेश्वर , जतिन , अभिनव , बबिता , कक्षा 7 अवनीश , रोहित दास , आर्यन ,निक्की
कक्षा 6 के प्रज्ञा , सौरभ , मोहित इत्यादि को जो कि भिन्न भिन्न समूह में बांटे गए थे ।
इन समूहों के समस्त सदस्यों को विज्ञान शिक्षिका द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जिसमें ज्युमिति बॉक्स , पानी बोतल व पेंसिल बॉक्स प्रदान किये गए। समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए ।
इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को विज्ञान के हमारे जीवन मे महत्ता को समझाते हुए उन्हें यूँ ही उन्नति करने की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर शीलेश कुमार , शिक्षा शर्मा ,महेंद्र प्रताप Agra , पवन कुमार रेवा देवी व चमेली देवी उपस्थित रहे ।