पीलीभीत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद में अधिक से अधिक मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु हर घर स्नेहिल आवाहन पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रारम्भ गांधी प्रेक्षागृह से किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर घर में स्नेहिल आवाहन पत्र कोटेदारों को प्रदान करते हुये कहा कि यह आवाहन पत्र प्रत्येक घर में वितरण कर लोगों को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट कराने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जैसे तीन दिन में राशन वितरण का कार्य घर घर से बुलाकर करते हुये उसी तरह प्रत्येक घर तक आवाहन पत्र पहुंचाकर वोट के दिन बूथ तक भी ले जाने का कार्य करते हुये गांव में शत प्रतिशत लोगों का मतदान करायें। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने गांव की जिम्मेदारी लेते हुए सभी लोगों को बताऐं कि वोट देने से अपने गांव समाज और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान प्रदान करता है। वोट का अधिकार हम सभी को अच्छा जनप्रतिनिधि चयन करने का अवसर प्रदान करता है जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके। वितरण के दौरान किसी योजना, पार्टी या प्रत्याशी के सम्बन्ध में न बताऐं और न ही कोई वादा करें, केवल मतदाताओं को देश का नागरिक होने के नाते उनके कर्तव्य एवं दायित्वों को बताते हुये मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान बढ़ाने हेतु नामित नोडल अधिकारी एवं सुपर 100 टीचर्स की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व सभी को एक एक बूथ जहां मतदान कम हुआ था जाकर लोगों को जागरूक करने का दायित्व दिया गया था, अब अन्तिम तीन दिन में आप सभी लोग निर्वाचन के कार्यों में व्यवस्ता के कारण गांव का भ्रमण नही कर पायेगें। इस लिए अब तक किये गये परिश्रम के अच्छे परिणाम हेतु अन्तिम तीन भी भ्रमण के दौरान जिन व्यक्तियों को आपके द्वारा जागरूक किया गया है उनके माध्यम से अभियान चलाते रहे और मतदान के दिन उन लोगों से वार्ता करते हुये अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ट्रांसजेन्डर्स की समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा टांसजेन्डर्स को स्नेहिल आवाहन पत्र वितरित कराकर मतदान के दिन अधिक से अधिक सख्या में वोट कराने हेतु जागरूक किया जाये।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।