पीलीभीत : स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शहर की निरंजन कुंज कालोनी में मतदाता जागरूकता बैनर का अनावरण किया गया। निरंजन कुंज कालोनी में विगत चुनाव में सबसे कम मतदान प्रतिशत हुआ था, कालोनी के द्वार पर लगाये गये बैनर में मतदान प्रतिशत को दर्शाया गया है और साथ ही साथ मतदान के महत्व को बताते हुये इस बार अधिक से अधिक से मतदान करते हुये रिकार्ड बनाने की अपील की गई है। अनावरण के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 5 लाख ग्रीटिंग जो छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर निर्मित किये गये हैं उनके वितरण का शुभारम्भ निरंजन कालोनी से किया गया। वितरण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों को मतदान एवं वोट के महत्व को बताते हुए इस बार कालोनी में शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि आप सभी 23 फरवरी के लिए छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार किये गये आमंत्रण पत्र देने आया हूॅ और सभी लोग 23 फरवरी को त्यौहर की तरह मनाते हुये स्वयं मतदान करें और साथ ही साथ अपने पडोसी, मित्रों, रिश्तेदारों को भी मतदान के दिन अवश्य बूथ तक ले जाये और वोट करायें। निर्मित 5 लाख ग्रीटिंग कार्ड का एक दिन में 5 लाख मतदाताओं को वितरित कर मतदाताओं को जागरूक करने का विश्व रिकार्ड बनाया गया। मतदान दिवस से पूर्व प्रत्येक वार्ड में उच्च अधिकारी जाकर ग्रीटिंग कार्ड वितरित करते हुये लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करेंगें। ग्रीटिंग कार्ड बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। आज पूरे जनपद में अभियान चलाकर ग्रीटिंग कार्ड वितरित किये गये। इसके साथ ही साथ नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में बैनर लगाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। बैनर के द्वारा उस वार्ड में विगत चुनाव में हुये मतदान प्रतिशत को दर्शाया जायेगा और जो लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित करेगीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांधी स्टेडियम में छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से स्वीप का आइकन बनाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त बीएलओ को ग्रीटिंग कार्ड वितरित किये गये और निर्देशित किया गया कि ग्रीटिंग कार्ड डोर टू डोर पहुंचाये जाये और समस्त मतदाताओं को मतदान के महत्व को बतायें, जिससे कि मतदान दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, उप जिलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारीगण उपस्थित रहे।