पीलीभीत: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत दिव्यांगजन मतदाताओं हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे दिव्यांगजन मतदाता जो चलने में असमर्थ हैं उनको सुविधा पूर्वक मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये, ऐसे बूथ जहां पर एक से अधिक इस प्रकार के दिव्यागजन मतदाता है वहां व्हीलचेयर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। दिव्यांगजनों को बूथ तक लाने ले जाने के हेतु व्हीलचेयर के साथ वहां एक दिव्यांग मित्र की तैनाती की गई है जो मतदान के दिन दिव्यांगजनों को बूथ तक लाने ले जाने का कार्य करेगें। दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ वार ऐसे दिव्यांगजन चिहिन्त किये गये हैं। जनपद के 73 शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र व ग्रामीण क्षेत्र के 896 मतदान केन्द्र के कुल 1470 बूथों पर जहां एक से एक अधिक दिव्यांग मतदाता है जो चलने में असमर्थ हैं उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। विधानसभा पीलीभीत में 4658, विधानसभा बरखेडा में 4760, विधानसभा पूरनपुर में 3263 व विधानसभा बीसलपुर में 3411 दिव्यांग मतदाता हैं जो चलने में असमर्थ होने के कारण प्रशासन द्वारा व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है और साथ ही साथ 134 दिव्यांग मित्रों की तैनाती की गई है जो मतदान कराने में सहयोग करेगें। जनपद में कुल दिव्यांगजन मतदाता 24846 है।
इसके साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में दिव्यांगजन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के ब्राण्ड अम्बेसडर श्री कमल शर्मा द्वारा नियमित गोष्ठियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आज विधानसभा 128 के जूनियर हाई स्कूल भण्डारा में जागरूकता गोष्टी आयोजित कर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया गया।
सवांददाता: रामगोपल कुशवाहा