पीलीभीत:ई0वी0एम0/वी0वी0पैड के कमीशनिंग का कार्य मण्डी में हुआ प्रारम्भ।

पीलीभीत : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मण्डी परिसर में ई0वी0एम0/वी0वी0पैड के कमीशनिंग के कार्य प्रारम्भ हुआ। ईवीएम/वीवीपैड की कमीशनिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं वैरिकेटिंग के साथ विधानसभा वार स्थापित स्ट्रांगरूम के सामने स्थापित की गई बेंचों पर इंजीनियरों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यों का निरीक्षण करते हुये विधानसभा उपस्थित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि कमीशनिंग के दौरान इंजीनियरों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मशीनों की टैगिंग, सीलिंग का कार्य सावधानी से करें और किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग का कार्य जितना बेहतर होगा उससे पोलिंग के दिन कोई समस्या उत्पन्न नही होगी। निरीक्षण के दौरान समस्त आर0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि तीन लेयर वैरिकेटिंग के अन्दार कोई कर्मचारी मोवाइल आदि न लाये और भी कर्मचारी टेबल के ऊपर तरल पदार्थ न ले जाये। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग के लिए पूर्ण समय है बारीकी से कार्य करते हुये मशीनों की सीलिंग की जाये, साथ ही साथ स्ट्रांगरूम में रखने से पूर्व नम्बरिंग का विशेष ध्यान रखा जाये। कमीशनिग के दौरान मा0 प्रेक्षकगण व राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीवीपैट के रख रखाव पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये इसके साथ ही साथ कमीशनिंग के सभी कार्य, समस्त पार्टियों निर्वाचन अभिकर्ता या नामित प्रतिनिधि के समकक्ष सम्पन्न किये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। सभी मशीनों को बारीकी एवं सावधानी पूर्वक रख-रखाव किया जाये।
इस दौरान मा0 प्रेक्षकगण, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।