मूलनिवासी विद्यार्थी संघ जिला यूनिट जौनपुर के नेतृत्व में आज माता रमाबाई अंबेडकर जी की जयंती मनाई

ग्राम सभा जटपुरा विकासखंड करंजकला जनपद जौनपुर में बड़े ही हर्षोल्लास से जयंती मनाई गई. इस जयंती में बामसेफ प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुधीर कुमार ने माता रमाबाई अंबेडकर के संघर्षों और उनके त्याग बलिदान पर उन्होंने चर्चा की और मूलनिवासी विद्यार्थी संघ यूनिट जौनपुर को चेक के माध्यम से ₹2000 का सहयोग राशि और योगा का ड्रेस देने का आश्वासन दिया. उन्होंने हो रहे समाज में अत्याचार और शोषण और मूलनिवासी समाज में जागरूकता होने के बाद भी अलग-अलग संगठन अलग-अलग पार्टियां बनने के बाद भी मूलनिवासी समाज पीछे क्यों उसके समस्या और उनके निवारण पर उन्होंने अपनी पूरी विचार को व्यक्त किया . गांव के सभी सम्मानित महिला बड़े बुजुर्ग नौजवान साथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालक अरविंद कुमार राव ने किया.अपने विचार को व्यक्त करते हैं पूर्व इंजीनियर शिव मूर्ति राम , मूलनिवासी उमेश चंद्र ,मनोज कुमार चौधरी, अमरजीत प्रधान ज्ञान सिंह आदि लोगों ने अपने विचार रखे .कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक कुमार जी ने किया कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ.