टीवी पर और ऑनलाइन देख सकते हैं , भारत-इंग्लैंड के बीच महामुकाबला,

आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 World Cup) का फाइनल मैच शनिवार को भारत और इंग्लैंड (India Under-19 vs England Under-19) के बीच खेला जाएगा। भारत ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को मात दी, वहीं मंगलवार पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात दी। टीम इंडिया का रिकार्ड अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। टीम अबतक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वह लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2020 में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की बता करें तो वह दूसरी बार फाइनल में है। इससे पहले वह 1998 में फाइनल में पहुंचा था और खिताब अपने नाम किया था।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले जान लें इससे जुड़ी अहम जानकारी। जानें यह महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इसका टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी।

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल शनिवार 5 फरवरी को खेला जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल कहां खेला जाएगा?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 06:30 से शुरू होगा। टास भारतीयसमानुसार 06:00 बजे होगा।