पीलीभीत : श्री राम होटल पूरनपुर से 26 जनवरी 2022 को ज्वैलरी व रूपए चोरी में मु0अ0स0 148/2022 धारा 379 के अन्तर्गत मुल्जिम चोरी का सामान सहित गिरफ्तार

पीलीभीत: दिनाक 26.1.2022 को वादी मुकदमा श्री पंकज अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री राजेंद्र अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार थाना तिलहर जनपद शहाजहापुर ने थाना पूरनपुर पर अपने पुत्र प्रशांक अग्रवाल के विवाह कार्यक्रम में श्री राम होटल पूरनपुर से अज्ञात चोर द्वारा ज्वैलरी व रूपए चोरी करने की घटना के संबंध में मु0अ 0स0 148/2022 धारा 379 भा 0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था घटना उपरोक्त की संवेनशीलता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय पीलीभीत द्वारा घटना में चोरी हुए ज्वैलरी व रूपए की शत प्रतिशत बरामदगी व अभी0 की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में कड़े निर्देश निर्गत किए गए
दिनाक 26.01.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल परवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुई संपूर्ण ज्वैलरी व रूपए सहित अभी0 वितू पुत्र पाक्षी निवासी मौहल्ला नरायनपुर निकट घुंघचाई चौराहा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को एक अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ समय 16:30 बजे घुंघुचाई चौराहे के पास से गिरफ्तारी किया गया
अभियुक्त
1 – वीतू पुत्र पाक्षी निवासी मोहल्ला नरायनपुर निकट घुंघचाई चौराहा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत बरामदगी विवरण – एक काला बैग जिसपर अंग्रेजी में apple- bags लिखा बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो उसमे एक डीबी रंग खाकी जिस पर मित्तल ज्वेल्स पीलीभीत लिखा गया है जिसे खोलकर देखा गया तो उसमे एक पीले धातु की अंगूठी रखी है दूसरा डिब्बा जिसे खोलकर देखा गया तो उसमे भी मिटा ज्वेल्स लिखा है जिसमे एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु जिसमे लाल , हरे नग लगे बरामद हुआ तथा एक 20 के नोट की नई गड्डी कुल नोट 99 जिन पर सीरियल नंबर 43N628402 से लेकर 43N628500 तक पड़े है। एक आधार कार्ड जिस पर संजय अग्रवाल ,जन्मतिथि 18-08 – 1965 तथा आधार नंबर 617536851190 व पिता का नाम राजेंद्र अग्रवाल 12/411 friend को ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसाइटी बशुंद्रा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरक्षर श्री अशोक पाल
2-ऊ0नि0 श्री महेंद्र सिंह
3-हे0का0 387 ब्रजेश यादव
4-का .585 उपेन्द्र कुमार